नई दिल्ली : अब्हा स्थित प्रिंस सुल्तान बिन अब्दुल अजीज स्टेडियम में बुधवार देर रात खेले गए सऊदी प्रो लीग 2025-26 के मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के निर्णायक गोल की बदौलत अल नसर ने दमाक को 2-1 से मात दी।
अल नसर के लिए मुकाबले का पहला गोल अब्दुलरहमान घरीब ने किया, जबकि रोनाल्डो ने बढ़त को दोगुना किया। दमाक की ओर से जमाल हारकस ने एकमात्र गोल दागा।
इस जीत के साथ अल नसर तालिका में शीर्ष पर काबिज अल हिलाल से अस्थायी रूप से चार अंक पीछे है। वहीं, दमाक को अब भी सीजन की दूसरी जीत का इंतजार है और टीम 15वें स्थान पर बनी हुई है, जो रेलीगेशन जोन से सिर्फ एक पायदान ऊपर है। अल हिलाल गुरुवार को अल फैहा की मेजबानी करेगा।
पिछले पांच मैचों में सिर्फ चार अंक जुटाने के बाद अल नसर इस मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक नजर आया। इसका फायदा टीम को पांचवें मिनट में मिला, जब किंग्सले कोमान ने दाईं ओर से गेंद को गोल लाइन तक ले जाकर कट-बैक पास दिया। डिफ्लेक्शन के बाद गेंद घरीब के पास पहुंची और 28 वर्षीय खिलाड़ी ने बाएं पैर से शॉट का फेक देकर गेंद को निचले बाएं कोने में डालते हुए टीम को बढ़त दिला दी।
पांच मिनट बाद ही रोनाल्डो के पास बढ़त दोगुनी करने का मौका था, जब उन्होंने जोआओ फेलिक्स के शानदार क्रॉस पर हेडर लगाया, लेकिन गेंद सीधे गोलकीपर के पास चली गई। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में फेलिक्स को लगातार दो मौके मिले, लेकिन एक शॉट उनके पैर से ऊपर निकल गया, जबकि दूसरे प्रयास में क्रॉसबार आड़े आ गया।
दूसरे हाफ में भी अल नसर ने वही आक्रामक रवैया बरकरार रखा और शुरुआत के पांच मिनट बाद ही रोनाल्डो ने सीजन का अपना 16वां गोल दाग दिया। जोआओ फेलिक्स के पास पर 41 वर्षीय रोनाल्डो ने तंग कोण से पहली ही टच में गेंद को जाल में पहुंचा दिया।
मैच के नियमित समय के आखिरी 20 मिनट से थोड़ा पहले दमाक ने वापसी की कोशिश की। कॉर्नर से आए क्रॉस पर बिना मार्क किए खड़े जमाल हारकस ने गेंद को गोल में डालकर अंतर कम किया। हालांकि यह गोल दमाक के लिए काफी नहीं साबित हुआ और अल नसर ने बढ़त बनाए रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस तरह अल नसर ने तीन अहम अंक हासिल करते हुए खिताबी दौड़ में खुद को बनाए रखा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal