नयनतारा ने ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर की तारीफ

यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ अपनी तीसरी किस्त के साथ एक बार फिर दमदार वापसी के लिए तैयार है। ‘मर्दानी 3’ के जरिए रानी मुखर्जी अपने आइकॉनिक किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले ही आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसे सितारे ट्रेलर की तारीफ कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में साउथ की सुपरस्टार नयनतारा का नाम भी जुड़ गया है।

 

नयनतारा ने ट्रेलर को बताया ‘आग’

 

नयनतारा ने ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल जीत लेने वाला नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “एकमात्र रानी। रानी मुखर्जी। मर्दानी 3 का ट्रेलर… सच में बिल्कुल आग है! आपके जैसा कोई नहीं! इस फिल्म का 2 साल से बेसब्री से इंतजार है।” नयनतारा की इस प्रतिक्रिया ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है।

 

अमिताभ बच्चन ने भी दी बधाई

 

सिर्फ नयनतारा ही नहीं, बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन भी ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर से खासे प्रभावित नजर आए। उन्होंने ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए निर्माताओं को बधाई दी और लिखा, “मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

 

7 साल बाद लौट रही है ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी

 

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘मर्दानी’ साल 2014 में पहली बार रिलीज हुई थी, जिसमें रानी मुखर्जी के दमदार पुलिस ऑफिसर अवतार को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ में खलनायक के रूप में विशाल जेठवा ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था। अब करीब 7 साल बाद फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है और यह 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रियाओं को देखते हुए साफ है कि ‘मर्दानी 3’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com