मेंस हीरो एचआईएल एलिमिनेटर प्रीव्यू: हैदराबाद तूफान्स और एचआईएल जीसी के बीच होगी प्लेऑफ की जंग

भुवनेश्वर : मेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025–26 का नॉकआउट चरण अपने चरम पर है। आज एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद तूफान्स और एचआईएल जीसी आमने-सामने होंगे। कालींगा हॉकी स्टेडियम में शाम 5:00 बजे से खेले जाने वाले इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम क्वालीफायर-2 में जगह बनाएगी।

 

लीग चरण में हैदराबाद तूफान्स और एचआईएल जीसी दोनों ने 11-11 अंक अर्जित किए। बेहतर गोल अंतर (+6) के चलते हैदराबाद तूफान्स तीसरे स्थान पर रहे, जबकि +3 गोल अंतर के साथ एचआईएल जीसी चौथे स्थान पर रही। इस मैच की विजेता टीम क्वालीफायर-1 में वेदांता कालींगा लांसर्स और रांची रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में हारने वाली टीम से फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेगी।

 

हैदराबाद तूफान्स: मजबूत डिफेंस और पेनल्टी कॉर्नर पर भरोसा

 

हैदराबाद तूफान्स का लीग चरण का प्रदर्शन संतुलित रहा। टीम ने तीन जीत दर्ज कीं, दो मुकाबले नियत समय में गंवाए और दो मैच शूटआउट में हारी। टूर्नामेंट में टीम ने 17 गोल किए, जबकि सिर्फ 11 गोल खाए, जो लीग में दूसरा सबसे कम आंकड़ा है।

 

पेनल्टी कॉर्नर हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। अमनदीप लाकड़ा टीम के लिए छह गोल के साथ शीर्ष स्कोरर हैं और उनके सभी गोल पेनल्टी कॉर्नर से आए हैं। टीम की पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्जन रेट 23.8% है, जो टूर्नामेंट में तीसरी सर्वश्रेष्ठ है।

 

एचआईएल जीसी: आक्रामक खेल और सेट-पीस में धार

 

एचआईएल जीसी ने भी लीग चरण में तीन जीत हासिल कीं, लेकिन टीम की पहचान उसके आक्रामक खेल से बनी। एचआईएल जीसी ने अब तक 21 गोल किए हैं, जो लीग में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

 

केन रसेल एचआईएल जीसी के सबसे घातक खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 13 गोल दागे हैं और ये सभी पेनल्टी कॉर्नर से आए हैं। 36.8% की पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्जन रेट के साथ एचआईएल जीसी इस मामले में टूर्नामेंट में शीर्ष पर है।

 

मैच से पहले कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा,“हमने पूरे टूर्नामेंट में सकारात्मक हॉकी खेली है। एलिमिनेटर जैसे मुकाबलों में संयम और सही फैसले बहुत अहम होते हैं। हमें अपने आक्रमण और पेनल्टी कॉर्नर पर पूरा भरोसा है और हम निडर होकर खेलेंगे।”

 

हेड-टू-हेड और बढ़ता रोमांच

 

लीग चरण में दोनों टीमों की एक बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें हैदराबाद तूफान्स ने एचआईएल जीसी को 3–2 से हराया था। वह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था और इसी कारण एलिमिनेटर मैच को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

 

सब कुछ दांव पर

 

एलिमिनेटर मुकाबले में दोनों टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है। जीतने वाली टीम खिताब की रेस में बनी रहेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। दर्शकों को एक हाई-इंटेंसिटी मुकाबले की उम्मीद है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com