‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स ने टीज़र के बाद अब फिल्म का पहला गीत ‘मातृभूमि’ जारी कर दिया है। यह गीत फिल्म के म्यूज़िकल सफर की पहली झलक पेश करता है, जिसमें देशभक्ति और भावनात्मक गहराई साफ झलकती है। सरल लेकिन प्रभावशाली यह गाना फिल्म की कहानी का माहौल तय करता है और रिलीज़ से पहले दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाता है।
गीत में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि चित्रांगदा सिंह उनके साथ दिखाई देती हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री स्वाभाविक और भावनात्मक लगती है। गाने में उन्हें दो छोटे बच्चों के साथ एक परिवार के रूप में दिखाया गया है, जहां घर के सुकून भरे पल और गलवान की जंग के दृश्य समानांतर चलते हैं। ये दृश्य ड्यूटी, संघर्ष, प्रेम, बलिदान और देशसेवा के भाव को प्रभावी ढंग से सामने लाते हैं।
‘मातृभूमि’ को हिमेश रेशमिया ने कंपोज़ किया है। उन्होंने बताया कि इस गीत को बनाना उनके लिए बेहद भावनात्मक अनुभव रहा। उनके अनुसार, गाने की आत्मा सेना की बीट्स और उसकी ऊर्जा से प्रेरित है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के साथ काम करना उनके लिए खास रहा, वहीं सलमान खान के साथ दोबारा जुड़ना और सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से गीत का रिलीज़ होना इस सफर को और यादगार बनाता है। गीत के बोल समीर अंजन ने लिखे हैं और इसे अरिजीत सिंह व श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है।
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। फिल्म का संगीत सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से जारी किया गया है और सोनी म्यूज़िक इंडिया इसकी आधिकारिक म्यूज़िक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है। यह फिल्म बहादुरी, बलिदान और जज़्बे की कहानी दिखाने का वादा करती है, जिसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal