कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की घुड़सवार सेना, कैप्टन अहान कुमार ने किया नेतृत्व

नई दिल्ली : कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में 61वीं घुड़सवार सेना टुकड़ी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व कैप्टन अहान कुमार ने किया। भारत की घुड़सवार सेना की परंपराओं और परिचालन भूमिका निभाने वाली इस रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ‘अश्व शक्ति यशोबल’ (अश्व शक्ति सदा सर्वोच्च) है। यह दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार सेना रेजिमेंट है, जो वीरता, घुड़सवारी और वीरता की कालातीत परंपराओं को संरक्षित करती है।

 

यह यूनिट गुजरात, राजस्थान, पंजाब और दूसरे इलाकों में जानकारी इकट्ठा करने के लिए छोटी टीमों में काम कर सकती है। 39 बैटल ऑनर्स के शानदार रिकॉर्ड के साथ, 61वीं कैवेलरी ने स्पोर्ट्स के फील्ड में भी बेमिसाल पहचान बनाई है। 01 अक्टूबर, 1953 को राज्य बल घुड़सवार इकाइयों के एकीकरण के माध्यम से स्थापित रेजिमेंट 23 सितंबर 1918 के ऐतिहासिक हाइफा कैवलरी चार्ज पर वापस जाने के लिए एक गौरवशाली वंशावली रखती है। इस रेजिमेंट को कई बड़े सम्मान मिले हैं, जिनमें पद्मश्री, कई एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप मेडल और पोलो और घुड़सवारी के खेलों में बेहतरीन काम के लिए 12 अर्जुन अवॉर्ड शामिल हैं। रेजिमेंट के ऑफिसर्स और जवानों ने ओलंपिक गेम्स में भारत को गर्व से प्रदर्शित करके कई एशियन गेम्स मेडल जीते हैं।

 

कर्तव्य पथ पर घुड़सवार टुकड़ी के बाद 6 लांसर्स अपनी हाई मोबिलिटी रिकोनिसेंस व्हीकल के साथ आए, जिसे लेफ्टिनेंट अर्जुन कश्यप लीड कर रहे थे।उन्होंने तक्षक प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला देश में डिजाइन किया गया हाई मोबिलिटी रिकोनिसेंस व्हीकल (एचएमआरवी) दिखाया। बैटलफील्ड सर्विलांस रडार से लैस यह वाहन लोगों, गाड़ियों और नीचे उड़ने वाले हेलीकॉप्टरों का पता लगा सकते हैं। साथ ही रडार ब्लाइंड ज़ोन को कवर करने के लिए ड्रोन, एडवांस्ड कम्युनिकेशन और एंटी-ड्रोन गन भी हैं। एचएमआरवी छोटी टीमों को दुश्मन के पेट्रोल और बख्तरबंद टारगेट को भी नष्ट करने में मदद करता है।

 

इसके बाद स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव का अनुसरण किया गया, जिसे कर्नल विजय प्रताप ने उड़ाया, जो टोही और फायर-सपोर्ट मिशनों के लिए लंबी दूरी के रडार और दिन-रात कैमरों के साथ भारत के स्वदेशी हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन करता है। ध्रुव को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डिजाइन और निर्मित किया है। बहुमुखी, चुस्त और युद्ध-सिद्ध ध्रुव ने उच्च ऊंचाई, रेगिस्तान, समुद्री और युद्ध के मैदान के वातावरण में काम किया है।—————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com