काठमांडू : भारत सरकार ने चुनाव संबंधी सहायता के लिए दूसरी खेप के रूप में 250 से अधिक वाहन गुरुवार को उपहार स्वरूप सौंपे हैं। यह सहायता नेपाल के वित्त मंत्री रमेश्वर खनाल की उपस्थिति में सौंपी गई।
काठमांडू स्थित वित्त मंत्रालय में आज गुरुवार को आयोजित एक समारोह में कार्यवाहक राजदूत डॉ. राकेश पांडेय ने नेपाल सरकार को 250 से अधिक वाहन औपचारिक रूप से हस्तांतरित किए। यह वाहन नेपाल में होने वाले आगामी चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में नेपाल सरकार की ओर से मांगी गई सहायता का हिस्सा है। इससे पहले भारत ने पहली खेप में 61 बोलेरो पिक अप वैन नेपाल सरकार को दी हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री रमेश्वर प्रसाद खनाल ने भारत और नेपाल के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख किया। उन्होंने चुनाव की तैयारियों में इस सहायता के महत्व को रेखांकित करते हुए भारत सरकार और भारतीय जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
भारत सरकार ने चुनाव संबंधी सहायता की पहली खेप 20 जनवरी को नेपाल को सौंपी थी। आने वाले सप्ताहों में चरणबद्ध तरीके से और भी सामग्री की आपूर्ति किए जाने की उम्मीद है। भारत की ओर से जारी सहयोग और समर्थन दोनों देशों के बीच विद्यमान बहुआयामी और बहु-क्षेत्रीय विकास साझेदारी का प्रतीक होने के साथ-साथ भारत और नेपाल की जनता के बीच गहरे आपसी विश्वास और मित्रता को भी दर्शाता है।
——–
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal