नई दिल्ली : भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली आए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को राजकीय विदाई दी गई। प्रोटोकॉल के तहत् विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह उन्हें विदा करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद इब्राहिम सोलिह की यह पहली भारत यात्रा है। मेहमान राष्ट्रपति ने अपनी इस सफल भारत यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी ये यात्रा भारत-मालदीव संबंधों में एक नए युग की शुरूआत करेंगी।
हिन्द महासागर के द्वीप देश मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की अगवानी की। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच वीजा प्रबंधन, सांस्कृतिक सहयोग, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर समझौते हुए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal