नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने दवाओं की ऑनलाइन ब्रिक्री पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश जारी किया है। आज सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि दवाओं के आनलाइन बिक्री से संबंधित नियम अभी बनाए नहीं गए हैं और विभिन्न कमेटियों की रिपोर्ट पर गौर किया जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि हम आनलाइन दवाइयों पर लगाई गई रोक को अगले आदेश तक जारी रखेंगे। 20 दिसंबर 2018 को हाईकोर्ट ने इस रोक को आज तक के लिए बढ़ा दिया था।
याचिका दिल्ली के डर्मेटोलॉजिस्ट जहीर अहमद ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के लिए कोई रेगुलेशन नहीं है जिसकी वजह से ये रोगियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील नकुल मोहता ने कोर्ट को बताया कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 और फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत दवाओं के ऑनलाइन की बिक्री की अनुमति नहीं है। याचिका में कहा गया है कि 2015 में भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने सभी राज्यों के ड्रग कंट्रोलर्स को निर्देश दिया था कि वे ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाएं ताकि आम जनता के हितों की रक्षा हो सके। लेकिन सरकार लोगों के हितों की रक्षा करने में नाकाम रही।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal