नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) को हैक किए जाने से जुड़े कार्यक्रम को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित करार दिया है। नकवी का कहना है कि कांग्रेस आम चुनावों में होने वाली हार से घबराकर ‘हैकिंग हॉरर शो’ करा रही है। नकवी ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की कार्यक्रम में मौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए हैं। सिब्बल को डाकिया बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की ओर से भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने की सुपारी दी गई है। उस सुपारी को लेकर यहां से कोई डाकिया जाना चाहिए था। उन्हें डाकिया बनाकर भेजा गया है। नकवी ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुत से लोग हैं जो उनके लिए मुफ्त में काम करते हैं। यह लोग मदद मांगने के लिए पाकिस्तान तक चले जाते हैं। ऐसे लोग ही ईवीएम हैकिंग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal