उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक अस्थाई गोशाला में रह रही पांच लावारिस गायों की कथित तौर पर ठंड से मौत हो गई. उप मंडलीय मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने शनिवार को बताया कि बाबरी पुलिस थाने के तहत आने वाले सम्भलना गांव में एक गोशाला में गायों की मौत हुई. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 
आपको बता दें कि गायों को लेकर पहले भी प्रशासन की लापरवाही सामने आ चुकी है, जिसे लेकर आम जनता में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि शासन गायों की सुरक्षा की बात तो करता है, लेकिन इनकी कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की जाती. लोगों ने इस बात में भी नाराजगी जताई कि इस प्रकार के अवैध गोशाला कैसे संचालित किए जा रहे हैं जहां गायों के रखने संबंधी कोई भी व्यवस्था नहीं है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के हमीरपुर जिले में रेल से कटकर करीब तीन दर्जन गायों की मौत हो गई थी. प्रदेशवासी प्रशासन की गायों के प्रति लापरवाही को लेकर काफी नाराज है और लोगों का यही कहना है कि आखिर कब तक इस तरह से गौ माता की मौत होती रहेगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal