नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विद्या एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वती के अवतरण दिवस वसंत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि वसंत पंचमी, पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को बधाई। वसंत के आगमन तथा विद्या की देवी के प्रति सम्मान के प्रतीक ये त्योहार, हमारे परिवार, समाज और देश में शिक्षा एवं ज्ञान का प्रसार करने की प्रेरणा देने वाले हों।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘बसंत पंचमी की बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह शुभ अवसर हमारे समाज में उमंग और अधिक समरसतापूर्ण माहौल बनाएगा। मां सरस्वती की कृपा सदा हम लोगों पर रहे और ज्ञान के साथ मार्गदर्शन प्रदान करें। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संदेश में कहा, समस्त देशवासियों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें। मां सरस्वती की आराधना और प्रकृति के उत्सव का यह पर्व आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आए। वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ऋतु बसंत के आगमन की हार्दिक बधाई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal