भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की तरफ से सीमापार जाकर पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर (PoK) और बालाकोट (Balakot) में जाकर हवाई कार्रवाई की राजनीतिक हलकों में भी चौतरफा तारीफ की जा रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पाकिस्तान पर हवाई हमला करने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की मंगलवार को सराहना की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”आईएएफ का मतलब भारत के अद्भुत लड़ाके (इंडियाज अमेजिंग फाइटर्स) भी हैं। जय हिन्द।”
समाचार एजेंसी भाषा ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने मंगलवार को तड़के पाकिस्तान के अंदर हवाई हमले कर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के कई शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal