
लखनऊ : कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की कराटे टीम का चयन रविवार को हुई एमिटी कप कराटे प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह के अनुसार लखनऊ की टीम लखनऊ में आगामी 30 मार्च से एक अप्रैल तक होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगी। आज हुई प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के एडमिन डायरेक्टर श्री वागेश ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह, रवि चौरसिया, संतोष कुमार, कृष्णा अवतार, अशोक पाल, नवनीत कुमार व शैलेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।
चयनित लखनऊ टीम इस प्रकार हैः-
बालक : पीर मोहम्मद, रिउअन चन्ना, फैजान अहमद, विजय पटेल, वशिष्ठ पासवान, अमर पाण्डेय, पीर मोहम्मद, जय भरत, आरिफ अली, रेवन चन्ना, शिव गोविन्द पाण्डेय, राहुल सिंह, आदित्य, सुदीप गौतम, आदित्य कुमार, अभय कुमार सिंह, दिव्यांश सिंह, आशीष सिंह, सुनील कुमार, सजल कुमार आजाद, सैफुद्दीन अहमद, मानव मोहन सिंह, निलेश, शुभम बलोनी, अभिषेक कुमार, आशुतोष सिंह, मानव मोहन सिंह, पृथ्वी राज शिरोमणि।
बालिका : सजल मौर्या, गणमा राज गुप्ता, शाम्भवी मिश्रा, श्रुति भार्गव, सौम्या सुन्द्रियाल, ज्योति रसाली, अनुष्का सिंह, प्राची वर्मा, पलक मिश्रा, शिवानी वर्मा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal