लखनऊ। मलेशिया में 29 मार्च से शुरू हो रही प्रथम मलेशियन ओपन एथलेटिक्स ग्रां पी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय एथलेटिक्स टीम का मैनेजर लखनऊ के बीआर वरुण को बनाया गया है। वह बुधवार को मलेशिया के लिए रवाना हुए। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण (यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के भी संयुक्त सचिव) पूर्वोत्तर रेलवे मे़ कार्यरत हैं। वरूण इससे पहले भी भारतीय टीम के मैनेजर बनकर ब्रुनोई और दक्षिण कोरिया का दौरा कर चुके हैं।बीआर वरूण मलेशिया रवाना
लखनऊ। मलेशिया में 29 मार्च से शुरू हो रही प्रथम मलेशियन ओपन एथलेटिक्स ग्रां पी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय एथलेटिक्स टीम का मैनेजर लखनऊ के बीआर वरुण को बनाया गया है। वह बुधवार को मलेशिया के लिए रवाना हुए। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण (यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के भी संयुक्त सचिव) पूर्वोत्तर रेलवे मे़ कार्यरत हैं। वरूण इससे पहले भी भारतीय टीम के मैनेजर बनकर ब्रुनोई और दक्षिण कोरिया का दौरा कर चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal