शालिनी यादव ने वाराणसी शहर में बैंड बाजे के साथ घूम घूम कर रोड शो किया. समाजवादी पार्टी और बीएसपी के नेता भी शालिनी के रोड शो में साथ रहे. जगह-जगह उनका स्वागत सत्कार हुआ. फूलों की बारिश हुई. ढोल नगाड़े बजते रहे. माथे पर लाल टोपी, गले में फूलों की माला पहन शालिनी हाथ जोड़ कर आगे बढ़ती रहीं. कचहरी जाकर नामांकन करने के लिए शालिनी खुली जीप से उतरीं. तो पता चला टिकट किसी और को मिल गया है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal