गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी Sunny Deol को लेकर एक अजीब दुविधा खड़ी हो गई है। सनी ने चुनाव के लिए अपना नामांकन अजय सिंह धर्मेंद्र देओल के नाम से कराया है। ऐसे में भाजपा नेताओं को लगता है कि कहीं वाेटर उनके इस नाम को लेकर धोखा न खा जाए। ऐसे में भाजपा सतर्क हो गई है। भाजपा ईवीएम पर सनी देओल नाम लिखवाना चाहती है।
पार्टी ने इसके लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया है और ईवीएम पर अजय सिंह धर्मेंद्र देओल की बजाय सनी देओल अंकित करने का आग्रह किया है। अभिनेता से नेता बने सनी देओल इसी नाम से फैंस के बीच जाने जाते हैं। एक बहुत बड़ा वर्ग उनके असली नाम अजय सिंह से परिचित नहीं है।
.jpg)
दो नामों की दुविधा दूर करने की तैयारी में पार्टी, नामांकन में अजय सिंह धर्मेंद्र देओल है नाम
नामांकन के हलफनामे में भी उन्होंने सारी जानकारी अजय सिंह धर्मेंद्र देओल के नाम से दी है। भाजपा को डर है कि इस नाम से वोटर दुविधा में पड़ सकते हैं। खात बात यह है कि चुनाव सामग्री में कहीं भी अजय सिंह धर्मेंद्र देओल नहीं लिखा गया है। हर जगह सनी देओल ही लिखा गया है। भाजपा सनी देओल की एक्टर वाली इमेज को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बहुत से बुजुर्ग व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता उनकी फोटो भी ठीक से नहीं पहचान पाते हैं।
क्या है नियम
चुनाव आयोग के नियम के अनुसार ईवीएम पर वही नाम अंकित होता है, जो वोटर सूची में दर्ज हो। वोटर सूची में भी सनी का नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल ही है। ऐसे में भाजपा की अपील पर आयोग क्या रुख अपनाता है, यह देखने वाली बात होगी।
बदला जा सकता है नाम
चुनाव काननूगो ने कहा कि भाजपा ने इसके लिए हलफनामा दिया है कि अजय सिंह धर्मेंद्र देओल का प्रचलित नाम सनी देओल है। इसलिए ईवीएम पर भी यही नाम अंकित किया जाए। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम बदला जा सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal