लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-6 के प्रतिभाशाली छात्र सुशांत बोस ने रीजनल साइंस सिटी के तत्वावधान में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विज्ञान की यह क्विज प्रतियोगिता ‘भौतिकी विषय’ पर आधारित थी जिसमें सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने भौतिक विज्ञान की विभिन्न शाखाओं से पूछे गये प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता, आत्म विश्वास व उत्कृष्ट क्षमता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजकों ने सुशांत के ज्ञान-विज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal