संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से रविवार को आयोजित पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए 931 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य को जिले की परीक्षा का संयोजक बनाया गया है। प्रदेश में 190 विभागीय अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक होगी। शहर में पहली पाली में 22 केंद्रों पर 10,724 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दूसरी पाली में 14 केंद्रों में 6,729 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रदेश में पहली पाली में 3,33474 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जबकि दूसरी पाली में 1,03241 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 144 राजकीय पॉलीटेक्निक, 19 अनुदानित और 601 निजी संस्थानों की करीब डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश होगा।।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal