आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस की घट रही विश्वसनीयता का मुद्दा उठाते हुए शुक्रवार को उच्च सदन में शून्य काल में इस पर चर्चा कराने की मांग की है. सिंह की ओर से इस विषय पर राज्यसभा सचिवालय को भेजे नोटिस में कहा गया है, ”साल दर साल दिल्ली शहर में अपराधों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली पुलिस की अपराध सम्बंधी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2018 में बलात्कार की कुल 2043 घटनाएं हुई हैं. वहीं दूसरी ओर हत्या के मामलों की संख्या 2017 के मुक़ाबले 3.25% बढ़ी हैं.” उन्होंने कहा कि लूट, हत्या और वाहन चोरी जैसे मामलों की संख्या भी बढ़ी है. साथ ही दिल्ली पुलिस के सतर्कता विभाग ने 2018 में 833 पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध कार्यशैली के कारण ‘डाउटफुल इंटीग्रिटी’ सूची में जोड़ा है. यह लोगों के पुलिस से उठते विश्वास का प्रतीक है.’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal