मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र के सूरतगंज कस्बे में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में सीतापुर जिले के दो पेशेवर बदमाश ढेर हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस के एक निरीक्षक और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए. दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी गुरूवार एक बाइक चोरी करके भागे थे और बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले ही पुलिस मुठभेड़ में इन्हें मार गिराया गया. पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला सीतापुर के दो पेशेवर अपराधी जुबेर और लोमस थाना रामनगर में एक बाइक लूट कर भागे हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal