भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरेंद्रनाथ सिंह विवादित बयान देते हुए खुलेआम सड़कों पर खून बहाने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका ये वीडियो भोपाल में प्रदर्शन के दौरान का है. जहां उन्होंने विवादित बयान दिया. वीडियो में सुरेंद्र नाथ सिंह खुलेआम सड़कों पर खून बहाने की धमकी देते दिख रहे हैं. भोपाल में विधानसभा के बाहर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जब जनता ने कहा कि खून बहेगा सड़कों पर तो पूर्व विधायक बोले और ‘वह खून होगा कमलनाथ का’.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal