हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले सत्ताधारी बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है. एनडीए की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन करने का एलान किया है. अकाली दल का कहना है कि वह राज्य में बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगा. इससे पहले शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ता रहा है.

बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी ने लिया. इस मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी चीफ सुखबीर सिंह बादल ने की थी. इससे पहले पार्टी ने जानकारी दी थी कि वह चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का 22 सितंबर को इंटरव्यू लेगी. पार्टी ने टिकट के लिए एप्लिकेशन देने की तारीख 22 सितंबर तय की है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal