फिल्म द बॉडी का नया पोस्टर सामने आया है इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अहम किरदार अदा किया है. पोस्टर देखने में ही काफी ससपेंस से भरा है. इसके अलावा एक और बड़ी बात ये है कि फिल्म के ट्रेलर होने रिलीज होने की तारीख में भी बदलाव हुए हैं कल तक फिल्म के ट्रेलर की तारीख 13 नवंबर थी जिसे बढ़ाकर 15 कर दिया गया है. इससे पहले फिल्म को लेकर इमरान हाशमी ने पहला पोस्टर शेयर किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म में ऋषि कपूर भी नजर आएंगे काफी सालों बाद ऋषि कपूर की बॉलीवुड में वापसी होगी. काफी सालों बाद ऋषि कपूर किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म एक हॉरर-थ्रिलर है ऐसी फिल्म इमराश हाशमी ऐसी कोई फिल्म लेकर आएंगे. फिल्म 13 दिसंबर 2019 को फिल्म दस्तक देगी. फिल्म बनाने में महज 39 दिनों का समय लगा है. निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की.
काफी समय के ब्रेक के बाद इससे पहले इमरान हाशमी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म चीट इंडिया में देखा गया था जिसके बाद अब इमरान हाशमी एक ससपेंस थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. फैन्स इस फिल्म का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना है कि फिल्म रिलीज के बाद क्या फैन्स को कितनी पसंद आती है, कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.
https://www.instagram.com/p/B41n1QAJ44v/?utm_source=ig_embed
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal