लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने महाराष्ट्र में बदले घटनाक्रम में देवेन्द्र फडणवीस के सीएम बनने पर अमित शाह को भारतीय राजनीति का आधुनिक चाणक्य कहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव के समय दिये गए भाषण के अंश “दिल्ली में नरेन्द्र, मुम्बई में देवेन्द्र” की भी याद दिलाई है। श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट किया है कि “जुल्म मिटाने को जो मसीहा निकलता है, उसे शहंशाह कहते हैं। धोखेबाजों को सबक और हारी बाजी को जीतने वाले को भारतीय राजनीति का आधुनिक चाणक्य अमित शाह कहते हैं।”
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली में नरेन्द्र-मुम्बई में देवेन्द्र। करोड़ों देवतुल्य कार्यकर्ताओं की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई और हार्दिक अभिनंदन। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर देवेन्द्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अजीत पवार को बधाई दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal