हाल ही में अपराध का एक नया मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहाँ शादी से इनकार करने पर एक युवती को सिरफिरे युवक ने एसिड से अटैक करने की धमकी दी है। इस मामले में युवती के मां और भाई को भी जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस धमकी के बाद से युवती और उसका परिवार दहशत में बैठा है और युवती ने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। इस मामले में बताया जा रहा है कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोज-बीन शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस ने कहा कि, ”एक कालोनी में रहने वाली युवती एक सरकारी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत है। अक्षय राठी नाम का युवक बैंक में रुपये जमा कराने आया करता था। एक दिन उसने युवती से उसका मोबाइल नंबर देने की बात कही। युवती ने जब मोबाइल नंबर देने से इंकार कर दिया तो युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक ने युवती को धमकी दे डाली की अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो वह उस पर एसिड से अटैक कर देगा।” इस मामले में उन्होंने आगे कहा, ”उसके मां और भाई की भी हत्या कर देगा और धमकी के बाद से युवती और उसका परिवार काफी दहशत में है। सिरफिरे युवक के डर से युवती ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है।”
इस मामले में युवती बीते बुधवार देर शाम को अपने परिजन के साथ थाने ज्वालापुर पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने कहा कि, ”युवती की शिकायत पर मामले के आरोपी अक्षय राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द गिरफ्तारी होगी।”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal