गोरखपुर। देश के चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे गोरखपुर पहुँचेंगे और जनरल बिपिन रावत दोपहर तीन बजे पहुचेंगे। चार दिसंबर से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् का संस्थापक सप्ताह समारोह शुरू होगा। बतौर मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल बिपिन रावत इसका उद्घाटन करेंगे। विशिष्ठ अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा होंगे। उद्घाटन व समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। जनरल बिपिन रावत जीआरडी का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर जाकर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री के साथ मंदिर में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। शुक्रवार को वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal