डेल्टा वेरिएंट ने अमेरिका, चीन, ब्राजील और रूस में बरपाया कहर

डेल्टा वेरिएंट ने अमेरिका, चीन, ब्राजील और रूस में बरपाया कहर

वाशिंगटन/मास्कोट/बीजिंग। वैश्विक कोरोना महामारी का संक्रमण एकबार फिर से कई देशों में तेजी से फैल रहा है। इसका कारण डेल्टा वेरिएंट है, जिसकी वजह से अमेरिका में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख पार हो गई है, वहीं फ्लोरिडा संक्रमण का नया हॉट स्पॉट बन गया है। डेल्टा वेरिएंट के कारण चीन के 18 प्रांतों में यह संक्रमण फैल गया है। वहीं, रूस और ब्राजील में संक्रमण के साथ मरने वालों की संख्या सैकड़ों में है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर समग्र वैश्विक कोविड-19 कैसलोएड 19.77 करोड़ को पार कर गया है, जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 42.1 लाख से ज्यादा हो गई है।

पूरे अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के कारण पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,01,171 नए मरीज मिले। 30 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। फ्लोरिडा राज्य में हालात बेकाबू हो रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या में पचास फीसद बढ़ोत्तरी हुई है। अमेरिका के हर पांच मरीजों में एक मरीज फ्लोरिडा का है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण यहां मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

फ्लोरिडा संक्रमण का नया केंद्र

फ्लोरिडा, अमेरिका में वायरस का नया हॉट स्पाॉट बन गया है। फ्लोरिडा में कोरोना के 21,683 नए मामले सामने आए हैं। महामारी की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में इतने ज्यादा केस मिले। अमेरिका के सभी नए मामलों का करीब पांचवां हिस्सा फ्लोरिडा से है। इस हफ्ते इस अमेरिकी राज्य में महामारी से 409 लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 हजार हो गया है।

चीन के 18 प्रांतों में डेल्टा वेरिएंट का कहर

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के 18 प्रातों में डेल्टा वेरिएंट के कारण कोरोना फैल गया है। इन राज्यों के 27 शहरों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 मामले सामने आए हैं। इनमें बीजिंग, जिआंगसू और सिचुआन भी शामिल हैं।

ब्राजील में 910 की मौत

ब्राजील में 24 घंटों में महामारी से 910 मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्याे बढ़कर 5,56,370 हो गई है। ब्राजील में 37,582 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19,917,855 हो गया है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश कोरोना की नई लहर का सामना कर रहा है।

रूस में 789 की मौत

रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,804 मामले सामने आए हैं जबकि 789 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही रूस में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,288,677 हो गया है। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 159,352 हो गई है।

पड़ोसी पाक भी त्रस्त

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 5,026 नए मामले सामने आये। यहां 24 घंटों में कोरोना से 62 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 23,422 हो गई है। पाकिस्तान में संक्रमितों का आंकड़ा 10,34,837 पर पहुंच गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com