
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने की घटना में एक व्यक्ति की मौत और और अन्य लोगों के घायल होने की घटना अति दुखद है। छत्तीसगढ़ की घटना लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद तथा सरकारी नौकरी दें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal