“दलित गौरव संवाद” के जरिये दलितों को जोड़ने में जुटी कांग्रेस

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी दलितों में पैठ बढ़ाने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि कांग्रेस ने इस बार कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस से विशेष अभियान ‘दलित गौरव संवाद’ की शुरुआत की है। इस दौरान कांग्रेसी दलित बस्तियों में चौपाल सजाकर उन्हें अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को जिलाध्यक्ष सुरेश यादव की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जीरो रोड स्थित बस अड्डे पर यात्रियों से मांग पत्र भरवाए। सुरेश यादव ने कहा की प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाने हैं।

इस प्रक्रिया में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है। जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल लगाने की तैयारी की गई है।

ब्लॉक अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष को अपने प्रभार क्षेत्र के में न्यूनतम एक रात्रि चौपाल में शामिल होना है। कहा कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में हम दलित गौरव संवाद कर रहे हैं। इस दौरान : सुरेश यादव, हसीब अहमद, रईस अहमद, मनोज पासी, महेंद्र प्रताप सिंह, नदीम अहमद, ओम प्रकाश बिंद, एहतेशाम अहमद, दिनेश भारतीय, कैफ वारसी, धीरेंद्र कुमार मौर्य, राजदेव पासी सोनू दुबे, बजरंग लाल दुबे, संदीप चौधरी, गिरधारी लाल गौतम, सुनील यादव ,शशांक श्रीवास्तव, राकेश पटेल, रविधीर ,शिवम मिश्रा, सर्वेश कृष्णा, डॉ राजेश श्रीवास्तव समेत आदि लोग मौजूद रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com