इमाद वसीम ने टी10 लीग के लिए नेशनल टी20 कप से हटने का किया फैसला

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाद वसीम ने आगामी अबू धाबी टी10 लीग में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय टी20 कप में न खेलने का फैसला किया है। इस फैसले की पुष्टि इस्लामाबाद टीम के कोच जुनैद खान ने की, जिन्होंने खुलासा किया कि इमाद लीग क्रिकेट में अपने भविष्य की कल्पना कर रहे हैं, जिससे उन्होंने टी10 क्रिकेट की ओर कदम बढ़ाया।

जियोसुपर.टीवी को दिये एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खान ने कहा कि इमाद वसीम लीग क्रिकेट में अपना भविष्य देखते हैं, इसलिए उन्होंने टी10 लीग में जाने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, “इमाद को लगता है कि लीग क्रिकेट में उनका भविष्य बेहतर है इसलिए उन्होंने टी10 लीग में खेलने का फैसला किया।”

इमाद को शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस्लामाबाद की टीम में शामिल किया। उन्हें हारिस रऊफ के नेतृत्व में खेलना था।

कराची व्हाइट्स के खिलाफ शुरुआती मैच में इमाद इस्लामाबाद की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

इससे पहले, 28 नवंबर से शुरू होने वाली आगामी टी10 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करने को लेकर उनकी भागीदारी अनिश्चित थी।

पीसीबी ने इमाद को एनओसी नहीं दी है क्योंकि उच्च अधिकारी चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय टी20 कप में भाग लें।

इमाद टी10 लीग के लिए डेक्कन ग्लेडियेटर्स का हिस्सा हैं। इमाद की उपलब्धता पर हरी झंडी पाने के लिए फ्रेंचाइजी पीसीबी की ओर भी देख रही है।

ग्लेडियेटर्स की टीम 28 नवंबर को शुरुआती मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स से भिड़ेगी।

34 वर्षीय इमाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और प्रशंसकों दोनों से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com