लखनऊ में रात्रि चुनावी बैठकें कर रही भाजपा

लखनऊ। लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जीताने के लिए अब रात्रि चुनावी बैठकें हो रही हैं। दिन में चल रही प्रचंड गरम हवाओं से बेहाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि बैठक ज्यादा सफल हो रही है। कैण्ट विधानसभा में महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सह संयोजक पुष्कर शुक्ला को रात्रि में बैठकें करते हुए पाया गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर हलवासिया के आवास पर महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने रात्रि में बूथ प्रबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में बूथ पर पुराने कार्यकर्ताओं को लगाते हुए उनके साथ नौजवानों को भी सक्रिय रुप से लगाया गया। चुनाव में बूथ स्तर पर गलियों, कालोनियों से मतदाताओं को निकालने और उनके मतदान को सुनिश्चित कराने के लिए टोली प्रबंधन पर जोर दिया गया।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी कैण्ट विधानसभा में रात्रि पहर सिंधी समाज के लोगों के बीच पहुंचें। शिवशांति संत आसुदाराम आश्रम में उपमुख्यमंत्री ने रात्रि पहर सिंधी समाज के लोगों से मतदान कराने की अपील की। मतदान कराने के लिए वाट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यमों के उपयोग करने के लिए भी आग्रह किया।

सिंधी समाज के प्रमुख नेताओं से अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश, प्रदेश और सिंधी समाज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मौका मिल रह है। जिसे गवाना नहीं है, हर हाल में मतदान करना और कराना है।

चुनाव प्रबंधन समिति में सह संयोजक पुष्कर शुक्ला भी रात्रि पहर कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुंचकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर रहे है। पिछली बार कम मतदान वाले क्षेत्रों में पुष्कर शुक्ला ने जोर दिया हुआ है। विधानसभा स्तर पर बनी टीम को नीचे तक सक्रिय रहने और बूथ प्रमुखों से निरंतर वार्ता करने व प्रचार टोली से मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com