लखनऊ, 14 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को वाराणसी से तीसरी बार नामांकन किया। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वहीं अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर सीएम ने पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और संतुष्टि के लिए साधनारत, भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन किया।
सीएम ने लिखा कि हर काशीवासी अपने गौरव, अपने प्रिय सांसद आदरणीय प्रधानमंत्री जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध है। हर हर महादेव! हर हर गंगे!
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal