छत्तीसगढ़ चुनाव: मायावती ने बनाया प्रचार प्लान, राज्य में करेंगी 4 जनसभाएं

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) और बसपा के उम्मीदवारों के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दो दिन प्रचार करेंगी. इस दौरान मायावती चार जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी. जिसमें एक जनसभा राजधानी रायपुर रखी गई है.

बसपा गठबंधन की स्टार प्रचारक मायावती ने दूसरे चरण के प्रचार के लिए दो दिन का समय आरक्षित किया है, मायावती 16 नवंबर को राजधानी रायपुर व जसपुर में गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष चुनावी जनसभा करेंगी तो 17 नवंबर को बिलाईगढ़ व नवागढ़ में जनसभा को चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को पछाड़ने के लिए बसपा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से हाथ मिलाया है, इसलिए अब मायावती प्रचार भी दोनों के उम्मीदवारों के लिए करेंगी . 

बसपा के राज्यसभा सदस्य व छत्तीसगढ़ के प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली सभा बलौदा बाजार जिले में तो दूसरी सभा बेमेतरा जिले में आयोजित की जाएगी. तीसरी सभा जांजगीर चांपा जिले में तो अंतिम सभा रायपुर में आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान के लिए 20 नवंबर का दिन निर्धारित किया गया है, जिसकी गणना 11 दिसंबर को की जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com