इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिन का अमर उजाला संवाद कार्यक्रम 17 और 18 अप्रैल को होगा। इस कार्यक्रम में देश के बड़े चेहरों से आपको रूबरू होने का मौका मिलेगा।
हो जाइए तैयार। दिमाग को झकझोरने वाले राजनीतिक मुद्दों को सुनने के लिए। गुदगुदाने वाले फिल्मी किस्सों से रूबरू होने से लेकर शौर्य व अदम्य पराक्रम की कहानियां सुनने के लिए। आपको यह मौका मिलेगा अमर उजाला संवाद में, जहां देश व प्रदेश की नामचीन हस्तियां गुफ्तगू करेंगी। कुछ अपनी कहेंगी, कुछ आपकी सुनेंगी।
17 अप्रैल से गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमर उजाला संवाद का मंच सजने जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों से लेकर फिल्मों, खेलकूद, राष्ट्रीय सुरक्षा, समाजसेवा, कला-संस्कृति समेत कई विषयों पर परिचर्चाएं होंगी। प्रदेश के विकास सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।
अमर उजाला संवाद का यह मंच हर साल सजता है, जिसे शहरवासियों का भरपूर प्यार मिलता है। इस वर्ष कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार, बॉक्सर, क्रिकेटर, फिल्म अभिनेता भी संवाद का हिस्सा बनेंग
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
