मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने आई चेन्नई सुपर किंग्स महज 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. उनकी ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. CSK के लिए पहला मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 42 रन ठोके. वहीं हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स ने अपने 3 विकेट केवल 54 रनों पर गंवा दिए. ईशान किशन ने 34 बॉल पर 44 रन जड़े. कमिंडू मेंडिस ने भी 22 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. इन पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर मैच अपनी झोली में डाल लिया.
काव्या मारन का रिएक्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के समय 16वें ओवर में सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने दूसरी गेंद नो बॉल डाली. SRH की टीम को फ्री हिट मिली. स्ट्राइक पर कमिंडू मेंडिस मौजूद थे. हालांकि बाएं हाथ के बैटर फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके. नूर ने छठे स्टंप की तरफ गेंदबाजी की. जिस पर कामिंडू ने ऑन साइड की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. मगर गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ.इस पर SRH की मालकिन काव्या मारन काफी निराश हो गईं. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में हाथ उठाकर हताशा जाहिर की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. काव्या के ऊपर काफी सारे मीम्स भी बन रहे हैं.
अंक तालिका में हुआ फायदा
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद SRH को अंक तालिका में काफी फायदा पहुंचा है. यह टीम अब आठवें पायदान पर आ गई है. उनके 9 मैचों में 3 जीत व 6 हार समेत कुल छह अंक हैं