यशस्वी जायसवाल अपने नाम कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बन सकते हैं RR के 5वें बल्लेबाज

IPL 2025 Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत बेहद अहम होगी, क्योंकि टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है और पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में ही उसे जीत मिली है. ऐसे में इस मैच में राजस्थान को हर हाल में जीत की दरकार है.

यशस्वी जायसवाल पर रहेंगी सबकी नजरें

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके साथ ही वह IPL में अपने 2000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सिर्फ 37 रन और चाहिए. अगर वह गुजरात के खिलाफ यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में IPL में 2000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज

  • संजू सैमसन – 3966 रन
  • जोस बटलर – 3055 रन
  • अजिंक्य रहाणे – 2810 रन
  • शेन वॉटसन – 2372 रन

यशस्वी का IPL करियर

यशस्वी जायसवाल ने IPL में 2020 में डेब्यू किया था. अभी तक यशस्वी ने अपने करियर मे 61 मैच खेले हैं और 1963 रन बना चुके हैं. जिसमे 15 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं.

गुजरात के खिलाफ अहम मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला यह मैच यशस्वी जायसवाल के लिए एक खास मौका हो सकता है. जहां एक तरफ टीम को जीत की जरूरत है, वहीं दूसरी ओर यशस्वी के पास आईपीएल में 2000 रन का आंकड़ा छूने का शानदार मौका है. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो यह उनके करियर की एक और बड़ी उपलब्धि होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com