IPL 2025: बीते 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मैच में राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने अनोखा कारनामा किया. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल पर सैंकड़ा जड़ा. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं. महान सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक, कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की.
वैभव सूर्यवंशी का कारनामा
वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया. उन्होंने 14 साल की उम्र में शतक बनाया. बिहार के खिलाड़ी इस लीग में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं भारत की ओर से ये कारनामा करने वाले वह पहले हैं.
बाएं हाथ के बैटर ने गुजरात के खिलाफ 17 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. अगला पचास उनके बल्ले से 18 गेंदों पर आया. आउट होने से पहले युवा बल्लेबाज ने 38 गेंदों पर 101 रन जड़े. उनकी पारी में 7 चौके व 11 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 265.78 का रहा.
दिग्गजों ने कही ये बात
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना की. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे पूरी ताकत झोंकना, एक शानदार पारी का मूलमंत्र था. बहुत बढ़िया.”
वहीं इरफान पठान का कहना था, “इस बच्चे ने आईपीएल को बच्चों का खेल बना दिया है. युवा वैभव सूर्यवंशी का अविश्वसनीय स्ट्रोक प्ले.”
युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट किया, “14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे?!! यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी – नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेला. अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!”