ग्रेटर नोएडा : अवैध शराब तस्करी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, 74 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस और स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी वाहन बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को नंगला नैनसुख की ओर जाने वाले मार्ग से दबोचा गया। उनके पास से 74 पेटी ऑफिसर्स चॉइस ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक क्रेटा कार और एक एमजी हेक्टर भी जब्त की गई है, जिनका उपयोग शराब की तस्करी में किया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूरज, निवासी मोहल्ला मलिक चौक, थाना सुपौल, जिला सुपौल, बिहार, उम्र 28 वर्ष; अमित, निवासी ग्राम पटा, थाना मुरसान, जिला हाथरस, उम्र 21 वर्ष; अमित, निवासी ग्राम वाद, थाना सादाबाद, जिला हाथरस, उम्र 25 वर्ष; और अमित, निवासी ग्राम समयपुर बादली, नियर प्राइमरी रोड, बादली, दिल्ली हुई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे यह शराब हरियाणा से सस्ते दामों पर खरीदते हैं और फिर बिहार में अधिक कीमत पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं। यह पूरा नेटवर्क अवैध तस्करी पर आधारित है और इसका संचालन लंबे समय से किया जा रहा था। इस संबंध में थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और इस पूरे गिरोह को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि बिहार में शराबबंदी लागू है। बिहार में शराबबंदी कानून सर्वसम्मति से पारित हुआ है। सभी दलों ने एक स्वर से इसका फैसला लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com