राज्य सरकार ने लॉन्च किया ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल, गवर्नेंस में पारदर्शिता लाने की पहल

Bihar News: बिहार सरकार ने मंगलवार को गवर्नेंस में पारदर्शिता लाने के लिए ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च किया. राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस पोर्टल की लॉन्चिंग की. इस पोर्टल को भारत सरकार की तकनीकी सहायता से विकसित किया गया है. जिसमें प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने भी मदद की है. इस पोर्टल के जरिए पूरे प्रदेश के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में स्वच्छता मानकों की निगरानी, मूल्यांकन और पारदर्शी रिपोर्टिंग की जा सकेगी.

गवर्नेंस में आएगी पारदर्शिता

इस पोर्टल की लॉन्चिंग पटना स्थित पुराना सचिवालय स्थित सभा कक्ष में की गई. जहां सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े. इनके अलावा केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की संयुक्त सचिव सरिता चौहान भी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुईं. बता दें कि ‘स्वच्छ बिहार पोर्टल’ की शुरुआत बिहार सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जो डिजिटल तकनीक से एक साफ, जवाबदेह और पारदर्शी प्रशासन की नींव रखने की एक पहल है.

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने की पॉर्टल की लॉन्चिंग

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च करते हुए खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, इस पोर्टल को एनआईसी के सहयोग से विकसित किया गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि इसमें सिर्फ स्वच्छता ही मात्र नहीं है बल्कि गवर्नेंस पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें स्क्रैप डिस्पोजल की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इसके साथ ही 19 बिन्दुओं पर उनके कार्यों की समीक्षा भी इस पोर्टल के जरिए होगी. उसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग की जाएगी.

इसके साथ ही इस पोर्टल के जरिए विभागों या जिलों में मौजूद पुराने स्क्रैप से लेकर उनकी स्थापना से जुड़े रखरखाव को मानक के आधार पर परख की जा सकेगी. मुख्य सचिव ने सभी विभागों में इस पोर्टल के रखरखाव के लिए एक-एक नोडल ऑफिसर तैनात करने का भी आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय सचिव के साथ-साथ जिलाधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्तों जिन्होंने अब तक नोडल ऑफिसर नियुक्त नहीं किए हैं, वे तुरंत इसकी तैनाती कर दें. इसके साथ ही वे इसकी साप्ताहिक रिव्यू मीटिंग भी करें.

बिहार सरकार की शानदार पहल

बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से बिहार सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग कार्यालयों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना चाहता है. इसके जरिए जिला से लेकर राज्य स्तर के महकमों तक की साफ-सफाई से लेकर फाइलों के समुचित तरीके से निपटारे का भी लेखा-जोखा रखा जा सकेगा. इस पोर्टल पर अधिकारियों को नियमित स्वच्छता रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. इसके साथ ही निरीक्षण करने और जरूरत के अनुसार सुधारात्मक कदम भी उठाने होंगे. जिससे राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं निर्धारित समय पर मिल सकें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com