IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में 3 मई को आरसीबी बनाम सीएसके महामुकाबला आयोजित किया जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दो अंकों की दरकार है.
ऐसे में वह चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की करने को देखेगी. हालांकि टीम के 3 सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. जिसमें विराट कोहली, फिल सॉल्ट और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है.
विराट कोहली
विराट कोहली के लिए आईपीएल 2025 अच्छा रहा है. उन्होंने आरसीबी की ओर से इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल वह दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. विराट ने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं.
जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 443 रन ठोके हैं. उनका औसत इस दौरान 63.29 और स्ट्राइक रेट 138.87 का रहा है. 36 वर्षीय बैटर ने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. अंक तालिका में RCB इस समय टॉप पर मौजूद है. जिसमें कोहली का योगदान काफी अधिक है.
जोश हेजलवुड
आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस समय पर्पल कैप की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 10 मैच खेलकर कुल 18 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 17.27 का रहा है.
साथ ही इस खिलाड़ी की इकोनॉमी रेट महज 8.44 की रही है. 33 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान करने में ऑस्ट्रेलियाई पेसर का बहुत बड़ा योगदान है.
क्रुणाल पांड्या
आईपीएल 2025 ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के लिए बेहद खास रहा है. वह पहली बार आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं. उनका प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है. गेंदबाजी की बात करें तो लेफ्ट आर्म पेसर ने 10 मैचों की इतनी ही पारियों में 13 विकेट हासिल किए हैं.
इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 8.62 की रही है. 45 रन पर 4 विकेट उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा बल्ले से ये धुरंधर 97 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध पिछले मुकाबले में उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी.