मथुरा : शनिवार देर रात थाना गोवर्धन क्षेत्र में गांठौली बाईपास पर सफारी पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सफारी सवार डींग से बरसाना लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची गोवर्धन पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया। सफारी सवार सभी लगन चढ़ाकर लौट रहे थे। सभी बरसाना के रहने वाले हैं। बरसाना के देवी ठाकुर की बेटी की शादी फरह क्षेत्र के गांव बेरी की घड़ी के एक युवक से तय हुई है। शनिवार को परिवार के लगन चढ़ाने वहां गए थे। इसी समारोह से कुछ लोग सफारी कार से लौट रहे थे। उनको मथुरा से गोवर्धन होकर जाना था, लेकिन वाहनों को परिक्रमा से जाने से बेरियर लगाकर रोक दिया गया। इस पर सफारी गाड़ी को गाठोली बाइपास पर मोड़ दिया। बाईपास से तीन किमी आगे ही हादसा हो गया। गाड़ी में सड़क निर्माण के लिए आई लोहे की सरिया घुस गई। घायलों में से एक की पहचान धीरज पुत्र महावीर निवासी तिहिया मोहल्ला के तौर पर हुई है। जबकि मृतकों सूरज पुत्र घनश्याम, कुशल बिहारी मन्दिर, लोकेश शंकरा पुत्र अशोक शंकरा और तीसरा भगवत सैनी शामिल हैं। एक अन्य की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal