भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर ने कहा-बहुत खास है ये मौका

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज़ करुण नायर की टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। नायर ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले नायर का फॉर्म बाद में गिर गया और उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी।

अब नायर को एक बार फिर मौका मिला है और उन्होंने बीसीसीआई के एक्स हैंडल पर जारी एक वीडियो में अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, “बहुत खास महसूस हो रहा है। इस मौके को फिर से पाने के लिए मैं आभारी और सौभाग्यशाली हूं। अब इसे दोनों हाथों से लपकने की कोशिश करूंगा। इस समय जो भावनाएं हैं, उन्हें शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। यह बहुत खास एहसास है।”

टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल ने भी करुण की वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं नायर को बहुत समय से जानता हूं। मैंने उसे यूके में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए देखा है, जहां उसने कड़ी मेहनत की और अकेले संघर्ष किया। उसका टीम में लौटना न केवल उसके लिए, बल्कि उसके परिवार और हम दोस्तों के लिए भी बेहद खास है। उसका अनुभव और सीखना निश्चित रूप से टेस्ट मैचों में टीम के काम आएगा।”

नायर ने 2023 और 2024 में इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉर्थैम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 10 मैचों की 14 पारियों में 56.61 की औसत से 736 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन नाबाद* रहा।

भारत की यह टेस्ट सीरीज़ जून से अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड में खेली जाएगी। मुकाबले हैडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स, ओवल (लंदन) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में आयोजित किए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com