लखनऊ: योगी सरकार भावी पीढ़ी को एक तरफ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कृतित्व-व्यक्तित्व से परिचित करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनके बलिदान दिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन विभाग को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस (23 जून) पर पूरे प्रदेश में वृहद पौधरोपण कराने का निर्देश दिया है। इसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों-परिवारजनों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
पूरे प्रदेश में भव्य स्तर पर किए जाएंगे पौधरोपण
योगी सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भव्य पौधरोपण किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने सभी प्रभागों को निर्देशित किया है कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रत्येक जनपद में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। सभी प्रभागों द्वारा चयनित स्थल की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जाए। चयनित स्थल पर स्थायी बोर्ड की स्थापना कर उसमें ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस दिनांक- 25 जून 2025 पर वृक्षारोपण’ भी हर हाल में अंकित हो। हर प्रभाग द्वारा रोपित किए गए पौधों व स्थलों की जानकारी से मुख्यालय को अवगत कराया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सामाजिक संस्थाओं की सहभागिताा पर जोर
श्री चौधरी ने सभी मंडलीय- जोनल वन संरक्षकों, प्रभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार को होने वाले इस वृहद पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारी समय से पूरी कर लें। पौधरोपण अभियान में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवारजनों की सहभागिता सुनिश्चित हो।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
