झांसी : महानगर में गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी के मंदिर से पुरी की तर्ज पर शुक्रवार 27 जून को शाम पांच बजे से भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा महानगर में भ्रमण को निकलेंगी। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष संजय नौराई व समाज सेवक पंडित पीयूष रावत व मनमोहन गेडा ने बताया कि ब्रह्म पुराण, नारद पुराण, स्कंद पुराण आदि धर्मग्रंथों में भगवान जगन्नाथ जी की महिमा व भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का वर्णन है। रथयात्रा में श्रद्धा भक्ति भाव से शामिल होने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
उन्होंने कहा कि गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी का मंदिर 185 वर्ष पुराना है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मंदिर से भव्य रथयात्रा निकलेंगी। दोपहर में भगवान को छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। शाम पांच बजे महाआरती होगी। जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में विशेष रूप से इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा! आयोजकों ने बताया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी जी का शृंगार, सजावट रंग रोवन कलाकर उत्कर्ष वर्मा ओर शिवाली नौराही ने किया है। इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी का रथ श्रद्धालु रस्सियों से पकड़ कर खींचेगे। रथयात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत होगा।रथयात्रा में आमंत्रण को समिति 26 जून को शाम को 5 बजे बाजारों में श्रद्धालुओं को पीले चावल भी देगी।
रथ यात्रा का रूट
रथयात्रा गोला कुआं से शुरू हो कर गंधीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक, सुभाष गंज, बड़ा बाजार, कोतवाली की ढाल आदि प्रमुख बाजारों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान महेंद्र भंडारी ,दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी , रवीश त्रिपाठी ,सत्येंद्र पुरी गोस्वामी,राघव वर्मा, प्रभात शर्मा , पवन गुप्ता ,ध्रुव नौराई ,अमन नौराई ,आदित्य गुप्ता ,कृष्णा मल्होत्रा,जितेन बजाज ,गौरव सेठ,अनिमेश दुबे,विनोद हयारण आदि मौजूद रहे। शिवा नौराई ने आभार व्यक्त किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal