नगर के 24 केंद्रों पर 29 को होगी उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा

झांसी : सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य सुरेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 29 जून को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य लिखित परीक्षा जनपद में आयोजित की जा रही है। जिसके लिए नगर के 24 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में पूर्वाहन 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी । इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके लिए गुरुवार शाम सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी।

 

बैठक में सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सुरेश चंद्र ने उपस्थित समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल न हों। कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करें। एक दिवसीय परीक्षा में जनपद में 10,848 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

 

सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की संवेदनशीलता को बताते हुए निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन सुनिश्चित कर लें ताकि कोई भी कमी न रहे, साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था भी कर लें।

 

उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी फोन लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करेगा। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानी पूर्वक ली जाए। उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उनके सामान को सुरक्षित रखे जाने की निःशुल्क व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किए जाने के निर्देश दिए।

परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता करने के लिए एसपी सिटी से अनुरोध किया। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए रेलवे व परिवहन विभाग के अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की भी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी, उनकी सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला आरक्षण की तैनाती अवश्य निश्चित की जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com