फ्लूमिनेंस का क्लब वर्ल्ड कप में स्वप्निल सफर जारी, इंटर मिलान को 2-0 से हराया

शार्लोट : ब्राज़ील की क्लब टीम फ्लूमिनेंस ने क्लब वर्ल्ड कप 2025 में एक और बड़ा उलटफेर करते हुए मंगलवार (भारतीय समानुसार) चैम्पियंस लीग की उपविजेता इंटर मिलान को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट के सबसे चौंकाने वाले नतीजों में से एक माना जा रहा है।

32 टीमों वाले नए फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट में फ्लूमिनेंस को शुरुआत में सिर्फ 0.05% मौका दिया गया था खिताब जीतने का और यह माना जा रहा था कि टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी। लेकिन रेनेटो गाउचो की कोचिंग में इस टीम ने बोरुसिया डॉर्टमंड और मामेलोडी सनडाउंस को ड्रॉ पर रोका और उल्सान ह्युंडई को हराकर ग्रुप एफ में दूसरा स्थान हासिल कर नॉकआउट में जगह बना ली।

इंटर मिलान के खिलाफ मैच में कोलंबियाई विंगर जॉन आरियास और स्ट्राइकर जर्मन कैनो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। आरियास पूरे मैच में दाईं ओर से जबरदस्त आक्रमण करते रहे और उन्हें टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (एमवीपी) दावेदारों में गिना जा रहा है।जर्मन कैनो, जो हाल ही में चोटों से जूझ रहे थे, उन्होंने अमेरिका में दोबारा अपनी लय पा ली है और लगातार टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

मैच के बाद फ्लूमिनेंस के कोच रेनेटो गाउचो, जो खुद क्लब के पूर्व दिग्गज स्ट्राइकर रहे हैं, ने कहा, “इंटर मिलान एक महान टीम है, जिनके पास हमसे कहीं ज़्यादा संसाधन हैं। लेकिन मैदान पर मुकाबला 11 खिलाड़ियों का होता है। हमारी टीम ने पूरा विश्वास, मेहनत और अनुशासन दिखाया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने खिलाड़ियों से कहा कि हम चाहे कम समय में एकजुट हुए हों, लेकिन अगर आप इस प्लान पर भरोसा रखेंगे तो ये कारगर साबित होगा। और उन्होंने करके दिखाया।”

40 वर्षीय कप्तान थियागो सिल्वा (पूर्व पीएसजी और चेल्सी) की अगुआई में फ्लूमिनेंस की डिफेंस काफी मजबूत दिखी। 44 साल के अनुभवी गोलकीपर फाबियो ने भी कई अहम सेव किए और पूरे टूर्नामेंट में अब तक टीम की डिफेंस मजबूत रही है। अब फ्लूमिनेंस का सामना सऊदी अरब के अल-हिलाल से होगा, जिसने पहले ही मैनचेस्टर सिटी को बाहर कर दिया है। इस मैच को लेकर पूरी ब्राजील टीम में जोश है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com