जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए गिल और डंकली

नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड की बल्लेबाज़ सोफिया डंकली को जुलाई 2025 के लिए आईसीसी के पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। आईसीसी ने विजेताओं का चयन वैश्विक प्रशंसकों की ऑनलाइन वोटिंग और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की जूरी की संयुक्त वोटिंग से किया।

गिल का चौथा खिताब, बना नया रिकॉर्

गिल यह पुरस्कार चार बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने जुलाई में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए। इससे पहले वह जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में भी यह पुरस्कार जीत चुके थे। उनके प्रदर्शन का सबसे बड़ा आकर्षण बर्मिंघम टेस्ट में बनाए गए कुल 430 रन रहे, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी मैच में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग है। इस टेस्ट में उन्होंने 269 और 161 रन की पारियां खेलीं, जिससे सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई। मैनचेस्टर के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में उनका 103 रन का योगदान मैच ड्रॉ कराने में अहम रहा।

गिल ने कहा, “पहली बार कप्तान के रूप में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए खास है। बर्मिंघम का डबल सेंचुरी हमेशा यादगार रहेगा। हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेला और मैं आने वाले सीज़न में इस फॉर्म को जारी रखना चाहूंगा।”

डंकली का शानदार प्रदर्श

इंग्लैंड की सोफिया डंकली ने अपनी टीम की साथी सोफी एक्लेस्टोन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता। उन्होंने भारत के खिलाफ घर में खेले गए तीन वनडे और चार टी20 मैचों में कुल 270 रन बनाए। वनडे सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 92 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली, जबकि टी20 सीरीज़ में वह 144 रन के साथ इंग्लैंड की शीर्ष स्कोरर रहीं, उनका स्ट्राइक रेट 134.57 रहा।

डंकली ने कहा, “भारत के खिलाफ कड़ी टक्कर वाली सीरीज़ के बाद यह पुरस्कार जीतना शानदार है। हम सीरीज़ जीतना चाहते थे, लेकिन विश्व कप की तैयारी के लिहाज़ से हमने बहुत कुछ सीखा।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com