Asia Cup: टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए यूएई श्रेयस अय्यर के बिना ही जाएगी. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 30 वर्षीय बैटर को जगह नहीं दी. साथ ही वह रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर अय्यर को न खिलाने के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत पूरे भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं. श्रेयस के हालिया आंकड़े इसके पीछे की वजह है. उन्होंने पिछले कुछ समय से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनकी टीम में जगह बनती थी.
ऐसे हैं श्रेयस के हालिया आंकड़े
श्रेयस अय्यर पिछले काफी समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर, 2023 को खेला था. हालांकि अपनी हालिया परफॉर्मेंस से उन्होंने टी20 टीम में वापसी के लिए दावेदारी पेश की. इसकी शुरुआत पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी. जहां टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
इस टूर्नामेंट में अय्यर के बल्ले से पांच मैचों की इतनी ही पारियों में 243 रन निकले थे. इस दौरान उनका औसत 48.60 का रहा था. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दो अर्धशतक जड़े. इसके बाद आईपीएल 2025 में भी उनका जलवा देखने को मिला. पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 के औसत व 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए. उन्होंने पांच बार नॉटआउट रहते हुए 6 फिफ्टी प्लस पारियां खेलीं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद फ्लॉप हुआ ये स्टार खिलाड़ी, Team India की बढ़ सकती है टेंशन
चीफ सेलेक्टर ने कही ये बात
एशिया कप 2025 में न चुने जाने का मतलब है कि श्रेयस अय्यर अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप का भी हिस्सा न हों. जिसमें अधिकतर वही खिलाड़ी खेलेंगे जो अगले महीने यूएई जाएंगे. बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से श्रेयस अय्यर को न खिलाने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,