सिलीगुड़ी, 13 सितंबर (हि.स)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और प्रधान नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर देबीडांगा इलाके से करोड़ों रूपये के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम नजीबुल इस्लाम और इसराउल हक है। दोनों मालदा के कालियाचक के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात को प्रधान नगर थाने की मदद से एसओजी ने देबीडांगा इलाके में अभियान चलाकर दो संदिग्ध तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। जब दोनों की तलाशी ली तो तीन पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुए, जिसका वजन 1 किलो 126 ग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।