गुजरात के सोमनाथ मंदिर में 3डी लाइट एंड साउंड शो, 19 अक्टूबर से यात्रियों के लिए होगा शुरू

सोमनाथ : गुजरात के सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के समक्ष श्री सोमनाथ तीर्थ की युगों-युगों की गौरवगाथा को उजागर करने वाला 3डी लाइट एंड साउंड शो, मानसून के विराम के बाद पुनः यात्रियों के लिए 19 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है।

 

दीवाली की छुट्टियों में सोमनाथ आने वाले श्रद्धालु सोमनाथ तीर्थ के इतिहास से परिचित हो सकें कि कैसे चंद्रदेव के तप से भगवान सोमनाथ इस भूमि पर अवतरित हुए?कैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी अंतिम लीला दिखाकर निजधाम गमन किया और कैसे यह तीर्थ “प्रभास” कहलाया? इन सभी धार्मिक कथाओं को आधुनिक 3डी तकनीक के माध्यम से दर्शाने के लिए यह लाइट एंड साउंड शो तैयार किया गया है, जो यात्रियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है।

 

यह शो हर वर्ष मानसून के दौरान बंद रहता है, लेकिन दीपावली से पूर्व इसे पुनः यात्रियों के लिए प्रारंभ किया जाता है। बारिश की ऋतु के समापन के बाद सोमनाथ मंदिर में यह लाइट एंड साउंड शो 19 अक्टूबर से शुरू होगा। शो का समय संध्या आरती के बाद शाम 7:45 बजे रहेगा।

 

शनिवार, रविवार तथा त्योहारों के दिनों में यात्रियों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए दो शो आयोजित किए जाएंगे। शो के टिकट मंदिर परिसर के बाहर स्थित डिजिटल कैशलेस काउंटर पर शाम 6:00 बजे से तथा मंदिर परिसर में साहित्य काउंटर के पास अलग टिकट काउंटर पर शाम 6:30 बजे से उपलब्ध

होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com